भारतीय और पाकिस्तानी सेना के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन करने के बाद भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच पुंछ जिले में गोलीबारी हुई. पाकिस्तानी सेना द्वारा की गयी गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक जवान घायल हो गया. पाकिस्तान लगातार सात दिनों से नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बना रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी और मोर्टार दाग रहा है. सुंदरबनी, मनकोट, खरी कर्मरा और डगवार सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने छोटे हथियारों से मोर्टार दागे. सुबह 6 बजे गोलीबारी शुरू हुई थी. उन्होंने आगे कहा, 'दोपहर एक बजे कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर गोलीबारी की. मेंढर के छज्जला इलाके में मोर्टार लगने से एक महिला की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि गोलीबारी में एक जवान घायल हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पिछले 15 सालों में वर्ष 2018 में पाकिस्तान ने 2,936 बार सीजफायर का उल्लंघन किया.
सुंदरबनी, मनकोट, खारी करमारा में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. बताया जा रहा है कि दोपहर तीन बजे से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग हो रही है. पाकिस्तान गोलीबारी के साथ मोर्टार भी दाग रहा है. सुबह करीब 6 बजे पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी में मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलीबारी की.
Jammu & Kashmir: Pakistan violates ceasefire by shelling with mortars and firing of small arms in Sunderbani, Mankote, Khari Karmara and Degwar sectors today. Shelling and firing which started at 6 am paused, and resumed at 3 pm. pic.twitter.com/R5t2ksruER
— ANI (@ANI) February 28, 2019
प्रशासन ने नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पांच किलोमीटर के अंदर राजौरी, पुंछ और सांबा जिलों के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. बार्डर पर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है.
बता दें कि तड़के मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी की. बुधवार को पाकिस्तान एयरफोर्स जेट का विमान नियंत्रण रेखा के पास आते ही भारतीय लड़ाकू विमानों और जवाबी कार्रवाई ने एफ-16 को खदेड़ कर उसे मार गिराया. इसके बाद भारतीय सेना का विमान हालांकि श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से 7 किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इससे पहले भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने फौरन कार्रवाई करते हुए जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में घुस आए पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को वापस होने पर मजबूर कर दिया.
14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस भयावह हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था.