/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/11/95-ceasefire.jpg)
पाकिस्तान ने पुंछ में तोड़ा सीजफायर (फाइल फोटो)
गृहमंत्री राजनाथ सिंह के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुंछ में पाकिस्तान ने सोमवार सीजफायर का उल्लंघन किया और भारी गोलीबारी की। जिसका भारतीय सेना ने जोरदार व प्रभावी ढंग से जवाब दिया।
भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच देर शाम तक गोलीबारी जारी रही। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि शाहपुर और केरनी में गोलाबारी की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'पाकिस्तानी सेना वगैर किसी उकसावे के नियंत्रण रेखा पर मोर्टार, स्वचालित व छोटे हथियारों से हमला कर रही है। जिसका भारतीय सेना जोरदार व प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है।'
#WATCH: Heavy shelling in J&K's Poonch district's Shahpur sector by Pakistan Army, earlier today pic.twitter.com/7mOY7T0B5Z
— ANI (@ANI) September 11, 2017
और पढ़ें: राजनाथ ने कहा, अनुच्छेद 35ए पर कश्मीर की भावनाओं के खिलाफ नहीं जाएगा केंद्र
पाकिस्तान ने सितंबर में 9, 4, 3 और 1 तारीख को अकारण गोलीबारी की है। आपको बता दें की पिछले साल के मुकाबले इस साल पाकिस्तान ने अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन किया है।
पाकिस्तान 1 अगस्त तक 285 बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। वहीं 216 में पाकिस्तान ने 228 बार सीजफायर तोड़ा था।
और पढ़ें: रोहिंग्या मुस्लिमों को बाहर निकाले जाने पर UNHRC ने की भारत की निंदा
Source : News Nation Bureau