logo-image

पाकिस्तान की नहीं बंद हो रही नापाक हरकत, पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन; गोली लगने से महिला की मौत

पाकिस्तान की नहीं बंद हो रही नापाक हरकत, पुंछ में संघर्ष विराम का उल्लंघन; गोली लगने से महिला की मौत

Updated on: 15 Oct 2019, 06:04 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सीजफायर उल्लंघन ( ceasefire violated) करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. किस्तान की ओर से पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई.

मंगलवार को पाकिस्तान ने पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मार्टार भी दागे गए. भारतीय जवान पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं. 

पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की जा रही है. रविवार को पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी सेक्टर में लाईन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग की गई. इसमें एक जवान शहीद हो गया था.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, जब भी देश भर में खुशी का माहौल होता है, कांग्रेस दुखी हो जाती है

इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर 2019 तक पाकिस्तान ने 2317 बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन (violations) किया है. जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़ी मजबूती से दिया है.