/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/15/armyjk385875125-88.jpg)
पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन( Photo Credit : फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सीजफायर उल्लंघन ( ceasefire violated) करने से पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. किस्तान की ओर से पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया. पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की. जिसमें गोली लगने से एक महिला की मौत हो गई.
मंगलवार को पाकिस्तान ने पुंछ के कस्बा और किरनी सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से मार्टार भी दागे गए. भारतीय जवान पाकिस्तान की हरकतों का मुंह तोड़ जवाब दे रहे हैं.
Jammu & Kashmir: A woman has lost lost her life in ceasefire violation by Pakistan in Poonch sector. More details awaited. pic.twitter.com/F7k8i5nyNC
— ANI (@ANI) October 15, 2019
पिछले कुछ वक्त से पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की जा रही है. रविवार को पाकिस्तान की ओर से बारामूला के उरी सेक्टर में लाईन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर फायरिंग की गई. इसमें एक जवान शहीद हो गया था.
इसे भी पढ़ें:हरियाणा में गरजे पीएम मोदी, जब भी देश भर में खुशी का माहौल होता है, कांग्रेस दुखी हो जाती है
इंडियन आर्मी (Indian Army) के सूत्रों के मुताबिक 10 अक्टूबर 2019 तक पाकिस्तान ने 2317 बार सीजफायर (ceasefire) का उल्लंघन (violations) किया है. जिसका जवाब भारतीय सेना ने बड़ी मजबूती से दिया है.