/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/13/95-ceasefire.jpeg)
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर (फाइल फोटो)
पाकिस्तान ने पिछले दो दिनों में दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार को नियंत्रण रेखा के समीप कश्मीर के पुंछ सेक्टर में की गई गोलीबारी में दो बीएसएफ जवान समेत पांच लोग घायल हो गए।
पाकिस्तानी गोलीबारी का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि नियंत्रण रेखा के समीप पुंछ के पास पाकिस्तान ने बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की। एक सूत्र ने बताया, 'उन्होंने मोर्टार, स्वचालित हथियार और छोटे हथियारों से हमला किया।'
पाकिस्तान सेना की ओर से मंगलवार को किए गए बिना उकसावे की गोलीबारी में पुंछ के लाम क्षेत्र में एक महिला घायल हो गई थी।
#Visuals Jammu and Kashmir: Ceasefire violation by Pakistan in Degwar area of Poonch district. (Earlier visuals) pic.twitter.com/nZUJaosRpu
— ANI (@ANI) September 13, 2017
पाकिस्तान ने सितंबर में 11, 9, 4, 3 और 1 तारीख को सीजफायर का उल्लंघन किया है।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत यह सुनिश्चित करेगा कि पाकिस्तान संघर्ष विराम उल्लंघन को रोके। पाकिस्तान ने वर्ष 2014 से अबतक 400 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।
और पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने पाकिस्तान की दलील के खिलाफ ICJ में जवाब दाखिल किया
Source : IANS