जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया राजौरी में सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट पर सीजफायर उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलीबारी सोमवार शाम करीब 7 बजे की गई।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट पर सीजफायर उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलीबारी सोमवार शाम करीब 7 बजे की गई।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया राजौरी में सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया जवाब

जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय पोस्ट पर सीजफायर उल्लंघन करते हुए अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। यह गोलीबारी सोमवार शाम करीब 7 बजे की गई। इस हमले की अभी अन्य जानकारी सामने नहीं आई है।

Advertisment

सेना के एक अधिकारी ने बताया, 'सोमवार शाम को यह गोलीबारी की गई थी, हालांकि अभी इस मामले में जानकारी सामने आना बाकी है।' सोमवार को हुई यह सीजफायर की घटना करीब एक हफ्ते की शांति के बाद सामने आई है।

बता दें कि पाकिस्तानी सैनिकों की तरफ से 15 से 17 नवंबर तक लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। यह सीजफायर उल्लंघन पुंछ जिले में हुआ था। इस दौरान एक सेना का जवान भी घायल हुआ था।

2 नवंबर को इंटरनेशनल बॉर्डर पर सांबा जिले में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय बीएसएफ जवानों की एक टुकड़ी पर हमला कर दिया था। इस हमले में एक जवान की मौत हो गई थी। इससे पहले हुए हमले में एक लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने जम्मू और पुंछ में तोड़ा सीजफायर, एक जवान घायल

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, दो जवान घायल

Source : News Nation Bureau

pakistan jammu-kashmir army Ceasefire Rajouri district
      
Advertisment