जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, सुंजवान हमले का था मास्टरमाइंड

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेट पोरा में सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेट पोरा में सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर, सुंजवान हमले का था मास्टरमाइंड

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के लेट पोरा में सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से किए जा रहे एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी ढेर हो गया।

Advertisment

मारे गए आतंकी की पहचान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख कमाडंर मुफ्ती वकस के रूप में की गई है जो कई हमलों में शामिल था। पिछले महीने हुए सुंजवान आतंकी हमले का मास्टरमाइंड इसे ही बताया जा रहा था।

खुफिया सूत्रों के मुताबिक अवंतीपुर के हटवार इलाके में आतंकी के मौजूद होने की खबर थी जिसके बाद यह संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया था।

इस ऑपरेशन में किसी भी नागरिक के घायल होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में आतंकियों की मौजूदगी की खबर से भारतीय सेना और पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन लगातार जारी है।

इससे पहले रविवार को शोपियां जिले में आतंकियों की फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में सेना के जवानों लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी आशिक हुसैन भट्ट को मार गिराया था।

गौरतलब है कि रविवार को सेना के मोबाइल व्हिकल चेकपोस्ट (एमवीसीपी) पर गोलीबारी किए जाने के बाद शुरू हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी और 4 नागरिकों की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर मुठभेड़ में दो आतंकी समेत 6 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir encounter kashmir Pulwama Terrorist jaish e mohammad one jem terrorist killed
Advertisment