जम्मू-कश्मीर: नौगाम एनकाउंटर में 2 जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 2 आंतकी ढेर हो गए जिनकी लाशों को एनकाउंटर की जगह से बाहर निकाल लिया गया है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: नौगाम एनकाउंटर में 2 जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

नौगाम में 2 जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तानी आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के नौगाम जिले के सुत्सु कलान इलाके में सेना और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में दो पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) पुलिस ने एनकाउंटर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस इलाके में आतंकियों के छुपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह हमने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया. सर्च ऑपरेशन के दौरान छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसका माकूल जवाब दिया गया.

Advertisment

और पढ़ें: Odisha: कांग्रेस ने 7 लोकसभा, 20 विधानसभा सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

सेना की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में 2 आंतकी ढेर हो गए जिनकी लाशों को एनकाउंटर की जगह से बाहर निकाल लिया गया है.

इतना ही नहीं दोनों के पास से काफी मात्रा में हथियार और बारूद भी बरामद किए गए. दोनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक अली और इदरीस के रूप में हुई है.

और पढ़ें: ...तो क्या अपनी ही मिसाइल का निशाना बन गया था MI17!, हादसे में 2 अधिकारी, 4 जवान हुए थे शहीद

पुलिस रिकॉर्ड के हिसाब से एनकाउंटर में मारे गए दोनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे और पुलिस को काफी समय से कई अपराधिक मामलों में दोनों की तलाश थी. दोनों ही आतंकी कई नागरिक और सुरक्षा बलों पर हमले की घटना में शामिल थे.

Source : News Nation Bureau

Jaish Terrorists Jaish E Mohammed Jammu and Kashmir Kashmir Encounter indian-army
      
Advertisment