/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/22/51-mughalroad.jpg)
जम्मू के अधिक उंचाई वाले क्षेत्र में भारी हिमपात के कारण पिछले चार दिनों से बंद मुगल रोड को खोल दिया गया है।
यहां पर मौसम की पहली बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाला मुगल रोड बंद कर दिया गया था।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), मोहम्मद असलाम ने जानकारी दी थी कि अगर मौसम साफ रहा तो सड़क को साफ करने का काम तेज किया जाएगा और उसे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
और पढ़ें: यूपी निकाय चुनाव के लिये वोटिंग जारी, 5 निगमों के चुने जाएंगे मेयर
पुंछ और शोपियां को जोड़ने वाले मुगल रोड पर शुक्रवार की रात दो फुट तक बर्फ जमा हो गई थी।
#WATCH: Mughal road, closed due to heavy snowfall, reopened for vehicular traffic yesterday after remaining closed for four days in J&K pic.twitter.com/LpPOOSg3ME
— ANI (@ANI) November 22, 2017
Source : News Nation Bureau