logo-image

जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आर्मी कैंप पर हमला किया। हमले के बाद सेना भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है।

Updated on: 28 May 2018, 12:23 AM

श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को आतंकियों ने आर्मी कैंप पर हमला कर दिया जिसमें एक जवान शहीद हो गया। हमले के बाद सेना भी आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रही है।

पुलवामा के काकापोरा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया। वहीं फायरिंग में एक नागरिक की भी मौत हो गई।

फायरिंग के दौरान सेना का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, 'कुछ अज्ञात आतंकियों ने दक्षिण कश्मीर में काकापोरा में सेना के 50 राष्ट्रीय राइफल्स कैंप पर फायरिंग किया।'

उन्होंने कहा कि सेना के जवान आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। म़तक नागरिक की पहचान बिलाल अहमद के रूप में की गई है।

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली थी।

कश्मीर के तंगधर क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने अब तक पांच आतंकियों का मार गिराया था। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

और पढ़ें: सीज़फ़ायर पर संग्राम: क्या ये आतंक विरोधी मोदी नीति का यू-टर्न है?