/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/20/imran-khan-mehbooba-mufti-21-5-92.jpg)
महबूबा मुफ्ती और इमरान खान (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने देश भर में पाकिस्तान के साथ युद्ध की मांग कर रहे लोगों के प्रति आपत्ति जताई है. महबूबा ने कहा कि ऐसे समय में सिर्फ अनपढ़ लोग ही युद्ध के बारे में बात कर सकते हैं. दोनों देश परमाणु ताकतें हैं और जब उनके पास बातचीत का विकल्प है तो मुझे नहीं लगता कि युद्ध का कोई सवाल उठता है. इससे पहले मंगलवार को पुलवामा हमले पर पहली बार चुप्पी तोड़ने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर मुफ्ती ने कहा था कि इमरान खान को एक मौका देना चाहिए.
अपने बयान का बचाव करते हुए मुफ्ती ने बुधवार को एक बार फिर कहा, 'यह सच है कि पठानकोट हमले या मुंबई हमले के बाद उन्हें (पाकिस्तान) को सबूत दिए गए थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी. लेकिन चुंकि इमरान खान एक नए प्रधानमंत्री है और वह एक नई शुरुआत के बारे में बातचीत करनी चाहिए, उन्हें एक बार फिर मौका दिया जाना चाहिए. हमें सबूत देने चाहिए और देखना चाहिए वे क्या करते हैं.'
Former J&K CM and PDP leader Mehbooba Mufti: In these times only illiterate people can talk about war. Both countries are nuclear powers and when they have the option of dialogue, I don't think the question of war arises. pic.twitter.com/TQofMXxtbL
— ANI (@ANI) February 20, 2019
महबूबा ने पाकिस्तान को पठानकोट हमले पर सबूत नहीं दिए जाने वाले मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से असहमति जताई. उन्होंने कहा, 'असहमत. पठानकोट डॉजियर उन्हें दिया गया था लेकिन दोषियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. समय आ गया है कि बातचीत के लिए आगे बढ़ें. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक मौका मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंन हाल में पद संभाला है. युद्ध की बात और कुछ भी नहीं बल्कि चुनावों के नजदीक होने के कारण हो रही है.'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि अगर भारत जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले के मद्देनजर पाकिस्तान पर हमला करेगा तो उनका देश निश्चित ही इसका जवाब देगा. लेकिन, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो आत्मघाती हमले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
और पढ़ें : साझा वक्तव्य में सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने नहीं किया पुलवामा हमले का जिक्र
खान ने अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा, 'अगर आप (भारत सरकार) सोचते हैं कि आप हम पर हमला करेंगे और हम जवाब देने के बारे में नहीं सोचेंगे. हम जवाब देंगे. हमारे पास जवाब देने के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचेगा. हम सभी जानते हैं कि युद्ध शुरू करना आसान है लेकिन यह हमें कहां ले जाएगा, केवल ईश्वर जानता है.'
खान ने कहा कि भारत सरकार ने बिना सबूत के पुलवामा हमले का आरोप पाकिस्तान पर लगाया, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत 'कार्रवाई करने योग्य जानकारी' उपलब्ध कराएगा तो इस्लामाबाद इसकी जांच करने के लिए तैयार है.
और पढ़ें : जयपुर सेंट्रल जेल में पाकिस्तानी कैदी की हत्या, जेल के ही दो कैदियों ने दिया वारदात को अंजाम
खान ने कहा, 'भारत ने पाकिस्तान पर बिना सबूतों और बिना यह सोचे हम पर आरोप लगाए कि इससे हमें कैसे फायदा होगा. यह नया पाकिस्तान है, हमारी नई सोच है. पाकिस्तान ऐसी चीजें क्यों करेगा जब वह स्थायित्व की दिशा में बढ़ रहा है.'
Source : News Nation Bureau