जम्मू कश्मीर: सेना के ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद भड़की हिंसा, दो स्थानीय नागरिकों की मौत, 31 घायल

जम्मू कश्मीर में रविवार की सुबह ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई हौ और 31 अन्य घायल हो गए हैं।

जम्मू कश्मीर में रविवार की सुबह ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई हौ और 31 अन्य घायल हो गए हैं।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: सेना के ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद भड़की हिंसा, दो स्थानीय नागरिकों की मौत, 31 घायल

फाइल फोटो

जम्मू कश्मीर में रविवार की सुबह ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा में दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है और 31 अन्य घायल हो गए हैं।

Advertisment

बता दें कि दक्षिण कश्मीर में सेना ने आतंक पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए घाटी में 11 आतंकी ढेर कर दिए हैं।

सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में एक और शोपियां में दो अलग-अलग जगहों पर 10 आतंकियों को मार गिराया हैं। इस दौरान एक आतंकी भी जिंदा पकड़ा गया है। हालांकि इसके तुरंत बाद ही शोपियां में हिंसा भड़क उठी है।

शोपियां में सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी हुई, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस हिंसा में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई है और 30 लोग घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीरः ताबड़तोड़ एनकाउंटर से हिली घाटी, अब तक 11 आतंकी ढेर

वहीं घाटी में अलगाववादी नेताओं सईद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासीन मलिक ने संयुक्त रूप से दो दिन के लिए बंद का आह्वाहन किया है।

उन्होंने घाटी के लोगों को शाम 4 बजे शोक सभा में एकत्रित होने और आज से लेकर कल तक दुकानें और बाजार सब बंद रखने की अपील की है।

घाटी में सुरक्षा व्यव्सथा को देखते हुए रेल यातायात को बंद कर दिया गया है। वहीं दक्षिण कश्मीर में इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी गई है।

यह भी पढ़ें: भागलपुर दंगा मामले में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे अरिजीत की जमानत याचिका खारिज

Source : News Nation Bureau

Encounter in jammu kashmir Shopian Encounter Anantnag Encounter
Advertisment