/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/24/35-jammu.jpg)
सोपोर का इलाका जहां ग्रेनेड से हमला हुआ (फोटो ANI)
जम्मू-कश्मीर में बारामुला जिले के सोपोर में रविवार को आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। दरअसल यह हमला आतंकियों ने सीआरपीएफ के कैंप को निशाना बनाते हुए किया था जो कि सड़क पर गिरा और फट गया।
यह हमला सोपोर के मुख्य बाजार में किया गया है। जानकारी के अनुसार इस हमले में अबतक 5 लोग घायल हो चुके हैं।
इस हमले की पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि ग्रेनेड सड़क पर फेंका गया था। आतंकियों ने इस दौरान हमला सीआरपीएफ कैंप पर करना चाहा था।
ग्रेनेड जब रास्ते में गिरा तो वह वहीं फट गया। इससे वहां से जा रहे लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।
और पढ़ें: पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद
और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल
Source : News Nation Bureau