जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर सीआरपीएफ जवान को मारी गोली, हुई मौत

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की आतंकियों ने उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की आतंकियों ने उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने घर में घुसकर सीआरपीएफ जवान को मारी गोली, हुई मौत

सीआरपीएफ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान की आतंकियों ने उसके घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी।

Advertisment

सीआरपीएफ जवान की पहचान नासिर अहमद के रूप में की गई है जो सीआरपीएफ के 134 बटालियन में तैनात थे।

पुलिस ने कहा, अज्ञात आतंकियों ने स्थानीय सीआरपीएफ जवान नासिर अहमद पुलवामा के नायरा इलाके में घर के भीतर घुसकर गोली मार दी जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

गोली लगने के कारण जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा, इलाके को घेर लिया गया है और हत्यारे को पकड़ने की तलाश की जा रही है। इस मामले में केस भी दर्ज कर लिया गया है।

लगातार बढ़ रही है ऐसी घटनाएं

इससे पहले 21 जुलाई को भी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में छुट्टी पर गए सिपाही सलीम शाह का उसके घर से अपहरण कर हत्या कर दी गई थी।

वहीं 6 जुलाई को शोपियां से पुलिसकर्मी जावेद डार का संदिग्ध आतंकियों ने अपहरण कर लिया था जिसका शव कुलगाम में पाया गया था।

इससे पहले कश्मीर के पूंछ का रहने वाले भारतीय सेना के जवान औरंगजेब का आतंकियों ने पुलवामा में अपहरण कर लिया था। जिसके बाद 14 जून को पुलवामा में गोली से छलनी उसका शव मिला था।

और पढ़ें: असम में एनआरसी का अंतिम ड्राफ्ट आज जारी होगा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir kashmir Pulwama Terrorists CRPF crpf jawan Naseer Ahmed
      
Advertisment