कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सतर्क जवानों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सतर्क जवानों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। गोलीबारी अभी भी जारी है।

Advertisment

रक्षा सूत्रों ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में उस्ताद पोस्ट के करीब सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठ करने वालों को ललकारा।

सूत्र ने बताया, 'जब चुनौती दी गई तब आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इलाके में अभी कार्रवाई जारी है।'

इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम के उल्लंघन को 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया। पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए व कई लोग घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों देशों के डीजीएमओ के द्वारा 2003 के संघर्ष विराम पर सहमति होने के बाद भी गोलीबारी हुई।

इसे भी पढ़ेंः BSF जवानों के शहीद होने पर सीएम महबूबा ने कहा, पाकिस्तान का सीजफायर तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण

महबूबा ने कहा, 'सीमा के दोनों तरफ के लोग मर रहे है। दोनों देशों के डीजीएमओ द्वारा संघर्षविराम को सख्ती से लागू करने पर सहमति के बाद भी पाकिस्तान का संघर्षविराम उल्लंघन करना दुर्भाग्यपूर्ण है।'

महबूबा ने कहा, 'सीमा पर शांति के लिए दोनों डीजीएमओ के बीच तत्काल वार्ता शुरू होनी चाहिए।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

jammu-kashmir terroris army Kupwara
      
Advertisment