Jammu and Kashmir Live:जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 लोकसभा में पास पक्ष में 370 विपक्ष में 70 वोट

राज्य में हलचल लगातार जारी है. घाटी में जवानों की तैनाती हो रही है तो वहीं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है

राज्य में हलचल लगातार जारी है. घाटी में जवानों की तैनाती हो रही है तो वहीं उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को गिरफ्तार कर लिया गया है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Jammu and Kashmir Live:जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल 2019 लोकसभा में पास पक्ष में 370 विपक्ष में 70 वोट

राज्‍यसभा से पास होने के बाद मंगलवार को लोकसभा में जम्‍मू-कश्‍मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पेश किया, उसके बाद अधीर रंजन चौधरी के विवादास्‍पद बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर भारत का अंदरूनी मसला नहीं, यह तो यूनाइटेड नेशन में पेंडिंग है. इस पर भारी हंगामा हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी से बयान दोहराने को कहा. अधीर रंजन चौधरी के सेल्‍फ गोल वाले बयान से कांग्रेस के नेता झेंपते नजर आए. 

Advertisment

रविवार से लेकर सोमवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में जिस तेजी से घटनाक्रम बदलते नजर आए उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. पिछले कुछ दिनों से घाटी में जारी जवानों की तैनाती सवाल तो उठा रही थी लेकिन असली हलचल रविवार से बढ़ी जब जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनट की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता भी शामिल थे. इस बैठक में क्या बताचीत हुई भले ही इस बारे में किसी को कुछ न पता हो, लेकिन ये तो तय था कि अमित शाह राज्‍यसभा में जम्मू-कश्मीर पर कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं.

Source : News Nation Bureau

live-updates America Jammu and Kashmir Article 370
      
Advertisment