राज्यसभा से पास होने के बाद मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक पेश किया गया. गृह मंत्री अमित शाह ने बिल पेश किया, उसके बाद अधीर रंजन चौधरी के विवादास्पद बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मसला नहीं, यह तो यूनाइटेड नेशन में पेंडिंग है. इस पर भारी हंगामा हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने चौधरी से बयान दोहराने को कहा. अधीर रंजन चौधरी के सेल्फ गोल वाले बयान से कांग्रेस के नेता झेंपते नजर आए.
रविवार से लेकर सोमवार दोपहर तक जम्मू कश्मीर में जिस तेजी से घटनाक्रम बदलते नजर आए उसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की होगी. पिछले कुछ दिनों से घाटी में जारी जवानों की तैनाती सवाल तो उठा रही थी लेकिन असली हलचल रविवार से बढ़ी जब जम्मू-कश्मीर के प्रमुख नेताओं को नजरबंद कर दिया गया. इसके बाद सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कैबिनट की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेता भी शामिल थे. इस बैठक में क्या बताचीत हुई भले ही इस बारे में किसी को कुछ न पता हो, लेकिन ये तो तय था कि अमित शाह राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर पर कुछ बड़ा ऐलान करने वाले हैं.
Source : News Nation Bureau