logo-image

जवानों चकमा देकर भागने में सफल रहा अबू दोजाना, लश्कर का है टॉप कमांडर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर के तीन बड़े कमांडर भागने में सफल हो गए।

Updated on: 19 Jul 2017, 07:24 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के बांदीपूरा में सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान लश्कर के तीन बड़े कमांडर भागने में सफल हो गए। इन आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर अबू दोजाना भी शामिल है। सेना लगातार सर्च ऑपेरशन चला रही है।

बता दें कि सेना के जवान इन दिनों घाटी में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। सेना को इस बात की जानकारी मिली है कि घाटी में भारी संख्या में आतंकी घुसे हुए हैं।

वहीं पाकिस्तान ने हर दिन नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बताया जाता है कि सीजफायर की आड़ में पाकिस्तानी रेंजर्स आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसाना चहाती है।

वहीं पाकिस्तान के इस उकसावे के बाद भारतीय जवान मुहं तोड़ जवाब दे रही है। भारतीय जवान भी जवाबी फायरिंग कर रहे हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया, 'नियंत्रण रेखा से सटे भीम्बर गली सेक्टर में सुबह 8.45 बजे पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के छोटे व स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए गोली की। उन्होंने मोर्टार भी दागे।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें