/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/16/73-Jammu.jpg)
वैष्णो देवी जाने का मार्ग हुआ अवरुद्ध (फोटो- ANI)
जम्मू के कटरा में माता वैष्णों देवी मंदिर जाने के रास्ते में भारी भूस्खलन हुआ है। इस कारण माता के दरबार जाने वाले नए रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है और रास्ते से मलबे को हटाया जा रहा है। भूस्खलन की यह घटना हिमकोटी के नजदीक घटी है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक भूस्खलन की घटना तड़के सुबह हुई। रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले रियासी जिले में वैष्णोदेवी जा रहे श्रद्धालुओं के ऊपर चट्टान गिर गई थी। इस हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी जबकि 26 से ज्यादा श्रद्धालु जख्मी हो गए थे।
Jammu & Kashmir: A landslide occurred near Himkoti on the new track to Mata Vaishno Devi shrine, early morning today; No injuries were reported, the track has been temporarily closed for pilgrims. pic.twitter.com/iVMCw5ebql
— ANI (@ANI) July 16, 2018
जानकारी के मुताबिक वैष्णो देवी जा रहे श्रद्धालु रास्ते में सियाद बाबा के दर्शन के लिए ठहर गए थे। सभी लोग एक झरने में नहा रहे थे तभी ऊपर से एक चट्टान गिर गई।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau