logo-image

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 3 आतंकी ढेर

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेना के जवानों ने शनिवार शाम करीब 7 बजे नियंत्रण रेखा के पास से इलाकों में कुछ संदिग्ध हलचल देखी थी।

Updated on: 19 Aug 2018, 08:51 AM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार सेक्टर के पास सेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है। पिछले 5 दिनों से जारी तनाव के बीच नियंत्रण रेखा के रास्ते घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इस ऑपरेशन के बाद तंगधार में सेना और पैरा फोर्सेज की टीम बड़ा सर्च ऑपरेशन चला रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेना के जवानों ने शनिवार शाम करीब 7 बजे नियंत्रण रेखा के पास से इलाकों में कुछ संदिग्ध हलचल देखी थी। इसके बाद जवानों ने आतंकियों की तलाश में एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इस घेराबंदी के दौरान ही सीमापार से घुसपैठ की कोशिश में जुटे आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके बाद काउंटर ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मौके पर मार गिराया गया।

और पढ़ें: पाकिस्तान में इमरान खान ले रहे थे शपथ, सीमा पर गोलियां बरसा रहे थे पाक रेंजर्स 

बता दें कि शुक्रवार को एक तरफ पाकिस्तान में इमरान खान वज़ीर-ए-आज़म की शपथ ले रहे थे तो दूसरी तरफ नियंत्रण रेखा (LOC) पर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बना रहा था। जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि दोनों तरफ से हुए गोलाबारी में दो नागरिक मामूली रूप से जख्मी हो गए।

और पढ़ें : VIDEO: पाकिस्तान में बदले सिद्धू के सुर, इमरान खान और बाजवा की तारीफ में गढ़े कसीदे

इससे पहले 16 अगस्त को भी कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में भी सेना ने घुसपैठ की एक साजिश को नाकाम किया था। इस कार्रवाई में सेना के 4 जवान जख्मी हुए थे।