जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को एनआईए ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। यासीन को दिल्ली में राष्ट्रीय जांच ब्यूरो (एनआईए) के मुख्यालय के बाहर अलगाववादियों के विरोध से पहले गिरफ्तार किया गया।
जेकेएलएफ से जुड़े सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि पुलिस ने मलिक को आधीरात के समय उनके मैसूमा स्थित घर से गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि मलिक को शुक्रवार को श्रीनगर सेंट्रल जेल से रिहा किया गया था।
टेरर फंडिंग मामला: जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों के आवासों पर NIA छापेमारी
इससे पहले संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेआरएल) के बैनर तले सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुख और मलिक ने ऐलान किया था कि वो नौ सितंबर को नई दिल्ली में एनआईए के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
इन ख़बरों के बीच शनिवार को उमर फारुख और गिलानी को श्रीनगर में नजरबंद रखा गया है।
(इनपुट्स आईएनएस से भी)
हुर्रियत नेता आगा हसन के घर NIA की रेड, कल दिल्ली-कश्मीर में कई ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
Source : News Nation Bureau