जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC पर मुठभेड़ में सैनिक शहीद, 5 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है. मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार जिले में हुई. दो आतंकवादी रविवार को मारे गए थे.

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है. मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार जिले में हुई. दो आतंकवादी रविवार को मारे गए थे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC पर मुठभेड़ में सैनिक शहीद, 5 आतंकी ढेर

कुपवाड़ा में मुठभेड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सोमवार को एक जवान शहीद हो गया और इस दौरान तीन आतंकवादी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए कुल आतंकवादियों की संख्या पांच हो गई है. मुठभेड़ कुपवाड़ा के तंगधार जिले में हुई. दो आतंकवादी रविवार को मारे गए थे.

Advertisment

रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, 'आज हुई मुठभेड़ में तीन और आतंकवादी मारे गए. अभियान में एक जवान भी शहीद हो गया.' प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है.

इससे पहले रविवार को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया और ऑपरेशन जारी रखा था. रविवार रात से ही मुठभेड़ अब तक जारी है.

रविवार को पुलवामा के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ था. जिसके कुछ देर बाद ही कुपवाड़ा में मुठभेड़ शुरू हुई थी. पुलवामा मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक शीर्ष कमांडर को मार गिराया गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने त्राल इलाके के अरीपाल गांव को चारों ओर से घेर लिया गया था. मुठभेड़ में जैश कमांडर अदनान मारा गया.

और पढ़ें : सिक्किम में बोले PM मोदी, सपना सच होगा, हवाई चप्पल पहनने वाला इंसान हवाई यात्रा कर सकेगा

दोनों तरफ से हुई फायरिंग में कल मंजूर डार नाम एक नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया था. कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने लगातार ऑपरेशन जारी रखा है जिसके कारण लगातार मुठभेड़ हो रही हैं.

Source : News Nation Bureau

LOC jammu-kashmir Terrorists jawan killed kashmir encounter Kupwara
Advertisment