जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों के चेक प्वाइंट पर फायरिंग कर दी जिसमें दो शख्स घायल हो गए।
इस फायरिंग में सुरक्षा बल का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गए।
एक अधिकारी के अनुसार जांच के लिये जब सुरक्षा बलों ने प्राइवेट कार को रोकने के लिये कहा तो आतंकी रुके नहीं और उन्होंने सुरक्षा में खड़े जवानों पर फायरिंग कर दी।
पुलिस और सीआरपीएफ ने अनंतनाग के लाज़ीबल में चेक प्वाइंट बनाया था। उन्हें जानकारी मिली थी कि कुछ आतंकी यहां से गुजरने वाले हैं।
इसके साथ ही दक्षिण कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिये अलर्ट जारी कर दिया गया था।
और पढ़ें: मसूद का करीबी जैश कमांडर याशिर त्राल एंकाउंटर में मारा गया
Source : News Nation Bureau