दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल की टीम ने श्रीनगर से जैश-ए-मोहम्मद के एक वांछित आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था, इसलिए दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी पर इनाम रखा था.
श्रीनगर से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी फैयाज अहमद लोन को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने उसके ऊपर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था. बता दें कि इससे पहले भी पुलिस ने श्रीनगर से कई आतंकवादियों को पकड़ था.
बता दें कि 2007 में भी इसको दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 4 लोगों के साथ पकड़ा गया था, जिसमें 1 पाकिस्तान का नागरिक था. 2007 में इसको लोअर कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन 2015 में दिल्ली हाई कोर्ट ने इसको उम्रकैद की सजा सुनाई थी. तब से ही ये अपने 2 साथियों के साथ फरार चल रहा था. अब दिल्ली पुलिस ने इसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल इसके 2 साथी फरार है.
Source : News Nation Bureau