/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/24/itbp-75.jpg)
itbp bus accident
जम्मू-कश्मीर में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. आईटीबीपी जवानों को ले जा रही बस खाई में गिर गई. जिसमें एक जवान की मौत हो गई. वहीं, 24 जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है यह दुर्घटना जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर खूनी नाला रामबन के निकट घटी. बस में 35 जवान सवार थे. यह बस श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रही थी. रामबन के डीसी ने कहा कि बस में 35 लोग सवार थे. जो लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं उन्हें हेलिकॉप्टर के माध्यम से निकाल रहे हैं.
We have rescued 24 persons with injuries & 1 dead. We are evacuating seriously injured to Jammu via chopper. There were reportedly 35 persons travelling: DC Ramban, #JammuAndKashmirhttps://t.co/1G7UPBmFFT
— ANI (@ANI) December 24, 2018
मिली जानकारी के मुताबिक बचाव कार्य जारी है. बस में कई जवान फंसे हैं जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान में आज मंत्री लेंगे शपथ, अशोक गहलोत की टीम में ये होंगे संभावित चेहरे
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले में कुछ दिन पहले एक और हादसा हुआ था. जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. लॉरेन से पुंछ आ रही बस के ड्राइवर ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया था, जिसके कारण यात्रियों से भरी बस 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.
Source : News Nation Bureau