/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/19/30-jammu-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)
जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश की जिसे भारतीय सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान भारतीय सेना ने एक घुसपैठिये को ढेर किया गया।
जानकारी के अनुसार लाइन ऑफ कंट्रोल पर करीब 100 मीटर के घेरे में सेना के जवानों को कुछ हलचल दिखाई दी। जब जवानों ने हलचल देखकर फायरिंग की तो वहां से भी सेना की चौकी पर आरपीजी (एक तरह का ग्रेनेड) दाग दिया।
J&K: Security agencies foiled a BAT attempt, at 1725 hours suspicious movement was see close to the post 100m towards LoC .Troops open fired, 1 RPG was also fired towards the post .Three jawans sustained minor injuries, admitted to hospital. One body recovered with 4 RPGs.
— ANI (@ANI) February 19, 2018
इस जवाबी हमले में सेना के तीन जवान घायल हो गए जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं सेना ने घुसपैठियों को ढेर कर दिया है। घुसपैठिये के शव से 4 आरपीजी बरामद किए गए हैं।
यह हमला पाकिस्तानी बैट की ओर से प्लान किया गया था जो कि भारतीय जवानों ने नाकाम कर दिया।
और पढ़ें: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर पलटवार, बताया नीरव मोदी का कांग्रेस कनेक्शन
और पढ़ें: LoU की रकम के हिसाब से सभी बैंक कर्मचारियों में बंटते थे कमीशन
Source : News Nation Bureau