जम्मू-कश्मीर: अज्ञात बंदूकधारियों ने हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जम्मू -कश्मीर के सोपोर इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

जम्मू -कश्मीर के सोपोर इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अज्ञात बंदूकधारियों ने हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या (फाइल फोटो)

जम्मू -कश्मीर के सोपोर इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक हुर्रियत कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी। बंदूकधारियों ने बोमानी क्षेत्र में हाकिम-ऊल-रहमान सुल्तानी को करीब से गोली मारी। पुलिस के अनुसार, 'कार्यकर्ता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।' मृतक सैयद अली शाह गिलानी की अगुवाई वाले समूह से जुड़ा हुआ था और हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। फरार अज्ञात हत्यारों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।

Advertisment

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: फ़ारूक़ अबदुल्ला ने कहा, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार यदि मोदी सरकार....

बता दें कि फरवरी में कश्मीर के बडगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने अलगाववादी कार्यकर्ता की गोली मार कर मौत के घाट उतर दिया था। शुक्रवार को  अनंतनाग जिले में मुठभेड़ में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एंकाउटर हुआ, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी ढेर हो गया। अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने शुक्रवार रात को अचाबल क्षेत्र में पुलिसचौकी पर हमला किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी। 

(इनपुट- आईएएनएस)

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Hurriyat hurriyat conference number
      
Advertisment