/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/06/lashkar-terrorists-725-80.jpg)
Jammu Kashmir( Photo Credit : social media)
Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के निवासियों के अलावा अन्य को घर देने की योजना पर आतंकी संगठन भड़क उठे हैं. पिपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने चेताया है कि अगर गैर स्थानीय कोयहां पर घर दिया गया तो वे जम्मू कश्मीर में जमकर उत्पात मचाएंगे. गौरतलब है कि पीएम आवास योजना के तहत यहां पर गैर स्थानीय लोगों को घर मुहैया कराने की तैयारी है. इसके लिए 29 अप्रैल को जम्मू एंड कश्मीर हाउसिंग बोर्ड की घोषणा की गई है. इसके बाद आतंकी संगठनों ने ये ऐलान किया कि बाहर से आने वाले लोगों को यहां पर आवास न दिया जाए. नहीं तो बड़े हमले को अंजाम दिया जाएगा.
भारत में प्रतिबंधित आतंकी ग्रुप पीएएफएफ का कहना है कि गैर स्थानीय लोगों को यहां पर आवास दिया गया तो यह बर्दाश्त नहीं होगा. पीएएफएफ जैश का एक प्रॉक्सी टेरर ग्रुप है. इस संगठन ने पुंछ पर हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस माह हुए एक हमले में पांच सेना के जवान शहीद हो गए थे.
336 गैर स्थानीय लोगों को यहां पर बसाने की तैयारी
जम्मू कश्मीर हाउसिंग बोर्ड ने शनिवार को बताया था कि ईडब्ल्यूएस कोटा के अंतर्गत 336 गैर स्थानीय लोगों को यहां पर बसाने की तैयारी है. इस का विरोध आतंकी संगठनों ने किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि वे यहां पर अवैध कब्जाधारियों को बसने नहीं देंगे. इन आतंकियों ने राजधानी में भी बम धमाके की धमकी दी थी. आतंकियों का कहना है कि यह आग दिल्ली तक फैलेगी. पुंछ आतंकी हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए. वहीं एक घायल हो गया.
HIGHLIGHTS
- 29 अप्रैल को जम्मू एंड कश्मीर हाउसिंग बोर्ड की घोषणा
- घर देने की योजना पर आतंकी संगठन भड़क उठे हैं
- इस माह हुए एक हमले में पांच सेना के जवान शहीद हो गए थे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us