/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/09/90-rajnath.jpg)
जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा से मिले गृहमंत्री राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर के चार दिवसीय दौरे के तहत शनिवार को श्रीनगर पहुंचे। इस दौरान राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की। इसके बाद राज्यपाल एन.एन.वोहरा, कारोबारियों और छात्रों से भी मिलेंगे।
राजनाथ सिंह राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा के लिए सबसे पहले महबूबा मुफ्ती से मिलें।
J&K: Home Minister Rajnath Singh meets Chief Minister Mehbooba Mufti in Srinagar pic.twitter.com/A4zW4p69UE
— ANI (@ANI) September 9, 2017
यह भी पढ़ें: UN में भारत की पाक को नसीहत, भूल जाए कश्मीर का ख़्वाब
राजनाथ अनंतनाग में जिला पुलिस लाइन पर राज्य के पुलिसकर्मियों और खानबल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को भी संबोधित करेंगे।
J&K: Home Minister Rajnath Singh and CM Mehbooba Mufti held a Prime Minister Package Review Meeting pic.twitter.com/pC0DacuXQE
— ANI (@ANI) September 9, 2017
इस दौरे पर राजनाथ के साथ केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी हैं। राजनाथ दो दिन घाटी में जबकि दो दिन जम्मू क्षेत्र में बिताएंगे। राजनाथ सिंह राज्य के लिए प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के क्रियान्वयन की भी समीक्षा करेंगे।
यह भी पढ़ें: Live: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक ढेर, ऑपरेशन जारी
Source : News Nation Bureau