जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने मंगलवार को पुलवामा जिले के त्राल से हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी अरीजू बशीर को गिरफ्तार किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'हिज्बुल आतंकी को पुलिस और सुरक्षाबलों ने त्राल से गिरफ्तार किया। वह कुछ समय से घाटी में सक्रिय था।'
इससे पहले मंगलवार दिन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने टेरर फंडिंग के मामले में हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन के बेटे सैयद शाहिद यूसुफ को गिरफ्तार किया था।
आपको बता दें की रविवार को त्राल इलाके में आतंकवादियों ने एक महिला की हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने इस हमले के लिए आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) को जिम्मेदार ठहराया है।
और पढ़ें: कांग्रेस बोली- नोटबंदी 'स्कैम ऑफ सेंचुरी', मनाएंगे काला दिवस
Source : News Nation Bureau