जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में किया हिजबुल मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले सुरक्षाबलों ने जामंकू कश्मीर के सोपोर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया जो कि लोगों को स्थानीय चुनावों में भाग न लेने के लिए धमका रहा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में किया हिजबुल मॉड्यूल का पर्दाफाश, 2 आतंकी गिरफ्तार

सुरक्षाबलों ने किया हिजबुल मॉड्यूल का पर्दाफाश

उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में पुलिस ने कश्मीर में आतंकवादियों को मदद पहुंचाने और युवाओं को आतंकवाद के लिए लुभाने के आरोप में दो हिजबुल मुजाहिदीन सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दोनों हिजबुल मुजाहिदीन के एक ओवर-ग्राउंड मॉड्यूल का हिस्सा हैं. उनके पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

Advertisment

इससे पहले सुरक्षाबलों ने जामंकू कश्मीर के सोपोर से एक आतंकी को गिरफ्तार किया जो कि लोगों को स्थानीय चुनावों में भाग न लेने के लिए धमका रहा था.

जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा गिरफ्तार आतंकी की पहचान आमिर सुल्तान के रूप में हुई है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हाल ही में सुल्तान ने लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था.

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: NIA ने टेरर फंडिंग मामले में अलगाववादी समर्थक के घर की छापेमारी

हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हथियारबंद सुल्तान उत्तरी कश्मीर के लोगों को चुनाव में भाग न लेने की धमकी दे रहा था. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है.

गिरफ्तार आतंकी सुल्तान सुम्बल बांदीपोरा का रहने वाला है. हंदीपोरा क्रासिंग के पास आतंकी को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की राज्य प्रशासनिक परिषद (एसएसी) ने अक्टूबर में नगर निगम चुनाव करवाने का फैसला किया है.

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बीजेपी नेता के बिगड़े बोल, कहा- कांग्रेस को वोट देना मतलब आतंकियों का समर्थन

1 और 5 अक्टूबर, 2018 के बीच मतदान तिथियों के साथ चार चरणों में यह चुनाव होंगे. इसके बाद नवम्बर 8 और दिसम्बर के बीच आठ चरणों में पंचायत चुनाव होंगे.

Source : News Nation Bureau

Hizbul Mujahideen two overground workers arrested ammu and Kashmir Kupwara
      
Advertisment