जम्मू-कश्मीर मद्दे पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा की पांच दिवसीय यात्रा शुरू हो गई है। इधर सीआरपीएफ ने कहा है कि शांति के लिये सभी पक्षों से बातचीत के लिये की जा रही पहल में आतंकी बाधा उत्पन्न कर सकते हैं।
सीआरपीएफ ने दावा किया है कि उन्हें जानकारियां मिली हैं कि इस दौरान आतंकी घाटी में हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं।
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक रविदीप सिंह शाही ने संवाददाताओं से कहा, 'कुछ जानकारी मिली है। हो सकता है कि ग्रेनेड फेंकने या हिट ऐंड रन जैसी घटनाएं हों। ऐसे संकेत हैं कि वे (आतंकी) हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं।'
उन्होंने कहा, 'जब भी इस तरह का कोई कदम उठाया जाता है, जिससे शांति की बहाली हो शत्रुओं को ये पसंद नहीं। ऐसे में वे हमले बढ़ा सकते हैं।'
उन्होंने कहा कि कश्मीर में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है लेकिन सुरक्षा बलों को सतर्क रहने की जरुरत है।
और पढ़ें: गुजरात कांग्रेस को राहुल की नसीहत, पीएम मोदी पर नहीं करें निजी हमला
उन्होंने कहा, 'हमें आतंकियों की गतिविधियों की जानकारियां मिलती रहती हैं। हम सतर्क हैं और स्थिति नियंत्रण में है।'
शाही ने कहा कि आतंकियों का कोई स्थायी बेस नहीं है लेकिन वे आते और जाते रहते हैं। जानकारियों के आधार पर कार्रवाई होती है जिसमें कई आतंकी कमांडरों को मार गिराया गया है।
केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा जम्मू-कश्मीर की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं और इस दौरान वो कश्मीर में शांति बहाली के लिये सभी पक्षों से बातचीत करेंगे।
और पढ़ें: नोटबंदी की पहली सालगिरह से पहले वित्त मंत्रालय ने गिनाए कई फायदे
Source : News Nation Bureau