जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में पुलिस थाने पर ग्रेनेड हमला (फोटो-ANI)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों ने पुलिस थाने पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। आतंकियों के इस हमले में दो पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दमहाल हांजीपोरा पुलिस स्टेशन कैंपस में आतंकियों ने करीब चार बजे ग्रेनेड फेंका। विस्फोट में एक कॉन्सटेबल, एक अधिकारी और एक नागरिक घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया की आतंकियों की तलाशी के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
Grenade attack on a police post in Kulgam's Damhal Hanji Pora in Jammu and Kashmir; 1 civilian,1 constable and a SPO injured pic.twitter.com/M285rbyGWF
— ANI (@ANI) October 26, 2017
कुलगाम जिले में ही 14 अक्टूबर को आतंकवादियों ने एक पुलिस वाहन पर हमला कर दिया था, जिसमें एक जवान शहीद हो गये।
आतंकवादियों ने कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा इलाके में पुलिस वाहन पर गोलीबारी की, जिसमें वाहन चालक सिपाही खुर्शीद अहमद की मौत हो गई और दूसरा जवान घायल हो गया।
और पढ़ें: NIA ने जाकिर नाइक के खिलाफ दायर की चार्जशीट, आतंक भड़काने का है आरोप
Source : News Nation Bureau