/newsnation/media/post_attachments/images/2019/11/26/kashmir-88.jpg)
नंतनाग में पंचायत घर पर ग्रेनेड से हमला, दो लोगों की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक)
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग में आतंकवादियों ने फिर से कहर बरपाया है. आतंकवादियों ने पंचायत घर पर ग्रेनेड फेंका. जिसमें कई नागरिक जख्मी हो गए. इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने इलाकों को घेर कर आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है.
Jammu & Kashmir: The 2 civilians who were injured in a grenade attack in Panchayat Ghar Hakura, Anantnag, have succumbed to their injuries. https://t.co/UDC2SDc6NF
— ANI (@ANI) November 26, 2019
इससे पहले श्रीनगर में स्थित कश्मीर यूनिवर्सिटी के पास धमाका हुआ. इस धमाके में 2 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये एक ग्रेनेट ब्लास्ट था जो यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर किया गया. पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट के पास फेंका गया. इस हमले में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबकि पुलिस ने पूरे इलाके को घेरे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, सोमवार को पुलवामा जिले के तचवारा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें अब दो आतंकी ढेर हो गए हैं. दोनों आतंकवादी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सदस्य बताए जा रहे हैं. दोनों आतंकियों की पहचान इरफान नायरा और इरफान शेख के तौर पर हुई है.
इसे भी पढ़ें:वैश्विक तापमान में बढ़ने से जलवायु पर होगा विनाशकारी असर, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट
इससे पहले अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की साजिश नाकाम कर दी था. आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर डिफ्यूज कर दिया. इससे पहले गुरुवार को सैन्य वाहनों के काफिले को उड़ाने की आतंकियों की साजिश रची थी, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले में जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर प्लांट शक्तिशाली आईईडी बरामद हुआ था. 20-25 किलो की आईईडी एक डिब्बे में रखा गया था. जिसके तुरंत डिफ्यूज किया गया.