logo-image

जम्मू-कश्मीर में फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर से बैन हटा, सोशल मीडिया पर एक महीने तक था प्रतिबंध

हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।

Updated on: 27 May 2017, 10:22 AM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में करीब एक महीने तक सोशल मीडिया पर जारी बैन को हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर सहित करीब 22 सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म पर बैन लगा रखा था।

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध को शुक्रवार शाम करीब रात 8.30 बजे हटा लिया गया। राज्य सरकार ने बैन का कदम आतंकी गतिविधियों और अफवाहों को रोकने के मकसद से उठाया था।

हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।

यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बारामूला के रामपुर सेक्टर में सेना ने मार गिराए चार आतंकी