New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/27/95-socialmedia.jpg)
जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया से बैन खत्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।
जम्मू कश्मीर में सोशल मीडिया से बैन खत्म (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जम्मू कश्मीर में करीब एक महीने तक सोशल मीडिया पर जारी बैन को हटा लिया गया है। राज्य सरकार ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर सहित करीब 22 सोशल मीडिया प्लेटफऑर्म पर बैन लगा रखा था।
एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रतिबंध को शुक्रवार शाम करीब रात 8.30 बजे हटा लिया गया। राज्य सरकार ने बैन का कदम आतंकी गतिविधियों और अफवाहों को रोकने के मकसद से उठाया था।
हालांकि, इस बैन का असर बहुत हद तक नहीं रहा। राज्य सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाया तो लोग वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल करने लगे थे।
J&K govt lifts ban on social networking sites; govt had banned 22 social media platforms including Facebook, WhatsApp & Twitter till May 26
— ANI (@ANI_news) May 27, 2017
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर: बारामूला के रामपुर सेक्टर में सेना ने मार गिराए चार आतंकी
Source : News Nation Bureau