जम्मू कश्मीरः सीजफायर से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार सीमा के पास बनाएगी 100 बंकर

पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से लगभग रोजाना हो रहे सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से लगभग रोजाना हो रहे सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः सीजफायर से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार सीमा के पास बनाएगी 100 बंकर

जम्मू-कश्मीर सरकार ने रजौरी जिले में सीमा के पास करीब 100 बंकर बनाने का काम शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी रेंजर्स की तरफ से लगभग रोजाना हो रहे सीजफायर उल्लंघन को देखते हुए राज्य सरकार ने यह कदम उठाया है।

Advertisment

सीमा पार से होने वाली गोलीबारी खासकर मोर्टार के हमले से आसपास के लोगों को बचाने के लिए इन बंकरों को बनाया जा रहा है।

इस बात की जानकारी राजौरी के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौशेरा सेक्टर में 100 बंकर बनाए जा रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने बताया सीजफायर के दौरान लोगों को इन बंकरों में घुसा दिया जाएगा, जिससे उनकी जान बच सकेगी। इन बंकरो में एक साथ करीब 1200 से 1500 लोग आ सकेंगे। चौधरी ने निर्माणधीन बंकरों का दौरा कर काम का जायजा भी लिया है।

इसे भी पढ़ेंः कैलाश मानसरोवर यात्रा में बादल फटने से हालात बेकाबू, यात्रियों को किया एयरलिफ्ट

एक टीम इन बंकरों के निर्माण पर नजर रख रही है जिसे लीड खुद चौधरी कर रहे हैं। गांववालों को इस बात की जानकारी दी गई है कि 100 बंकर शुरुआती पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर बनाए जा रहे हैं।

राज्य सरकार को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि लोगों को सुरक्षित बचाने के लिए 6121 बंकरों की जरूरत पड़ेगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि डीसी ने अफसरों की मीटिंग कर 6 राहत शिविरों में जरूरी सामान और सुविधाओं की भी जानकारी ली।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir LOC Ceasefire Violation bunkers rajouri
      
Advertisment