जम्मू-कश्मीर: सैयद अली गिलानी ने दिनेश्वर शर्मा से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने शुक्रवार को कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के बातचीत के प्रस्ताव को फिर से ठुकरा दिया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सैयद अली गिलानी ने दिनेश्वर शर्मा से बातचीत का प्रस्ताव ठुकराया

हुर्रियत नेता सैयद अली गिलानी (फाइल फोटो)

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी ने शुक्रवार को कश्मीर के मुद्दे पर केंद्र सरकार के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा के बातचीत के प्रस्ताव को फिर से ठुकरा दिया।

Advertisment

गिलानी के नेतृत्व वाली हुर्रियत के प्रवक्ता जी.ए गुलजार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, 'ऑल पार्टी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सैयद अली गिलानी ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के अधिकारी द्वारा भारत के साथ वार्ता के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और इन सभी प्रयासों को व्यर्थ कहा है। यह प्रस्ताव देकर नई दिल्ली अधिक समय लेना चाहती है।'

प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार रात आईबी के एक अधिकारी ने नई दिल्ली और गिलानी के बीच बातचीत का प्रस्ताव रखा, लेकिन बाद में उन्होंने चर्चा करने से इनकार कर दिया।

हुर्रियत का कहना है कि जब तक कश्मीर विवाद को ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य से हल करने की कोशिश नहीं की जाती है, तब तक वह चर्चा नहीं करेंगे।

उन्होंने भारत से कश्मीर के विवादित स्थिति को स्वीकार करने और जनमत संग्रह कराने के लिए क्षेत्र से सेना हटाने की भी मांग की।

शर्मा ने गुरुवार को कहा था कि वार्ता के लिए उनके जनादेश में कश्मीरी अलगाववादी नेताओं सहित सभी को शामिल किया गया है।

और पढ़ें: जम्मू कश्मीर की सुरक्षा के लिए BJP-PDP गठबंधन खतरा, अलगाववाद को दे रहा बढ़ावा - JKNPP

Source : IANS

Dineshwar sharma jammu-kashmir Kashmir issue Syed Ali Geelani kashmir Separatist Leader Hurriyat Conference Hurriyat
      
Advertisment