/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/03/62-JK.jpg)
जम्मू-कश्मीर के हाजिन में चार आतंकियों ने एक घर में घुस कर घर के मालिक के दामाद को अगवा कर लिया। साथ ही घरवालों पर गोली चला कर उन्हें घायल कर दिया।
इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया, 'सोमवार रात करीब 10.10 बजे चार आतंकवादी हजिन इलाके में फारूक अहमद पारे के घर में जबरन घुस गए और अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। माना जा रहा है कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।'
सूत्रों ने कहा, 'आतंकवादियों ने फारूक की पत्नी, बेटी और भाई को चाकुओं से घायल कर दिया और उनके दामाद का अपहरण कर ले गए। उन्हें ढूंढ़ने के प्रयास जारी हैं।'
इससे पहले रविवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में 13 आतंकियों को मार गिराया था।
इस दौरान तीन सेना के जवान शहीद हो गए और चार स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई। ये सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। ये अब तक की सबसे बड़ी आतंक विरोधी कार्रवाई थी।
इसके बाद भी आतंकियों के हमले कम नहीं हो रहे हैं।
खबरों के अनुसार हाजिन के रहने वाले फारूक पारे के घर में देर रात चार आतंकी घुसे और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जिससे उनकी पत्नी, बेटी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आतंकियों ने घर मालिक के दामाद को अगवा कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
और पढ़ें: मुआवजे के सवाल पर बोले वीके सिंह, यह बिस्किट बांटने जैसा नहीं'
Source : News Nation Bureau