जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा पुलिस थाने पर आतंकवादियों द्वारा फेंके गए एक ग्रेनेड में हुए विस्फोट में आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका, जिसके फटने से आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए।'
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने पुलिस स्टेशन को निशाना बनाया था। तहसील में ग्रेनेड फटने से पुलिस घायल पुलिसकर्मियों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
शुक्रवार को दोपहर 3 बजे हुई इस हमले के बद इलाके को सील कर दिया गया है। वहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
घटनास्थल पर राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम और सीआरपीएफ के जवानों को तौनात किया गया है। इसके साथ ही सेना और दूसरी एजेंसियां आतंकियों की खोज के लिये सर्च ऑपरेशन कर रही हैं।
केजरीवाल को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, AAP के 20 MLA अयोग्य घोषित
Source : News Nation Bureau