logo-image

भारत का विश्वास हासिल करने के लिए पाकिस्तान विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाए: महबूबा मुफ्ती

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक विमान को खदेड़ मार गिराया और इस कार्रवाई में मिग-21 का पायलट लापता हो गया.

Updated on: 27 Feb 2019, 07:13 PM

नई दिल्ली:

भारतीय वायुसेना ने बुधवार को पाकिस्तान के एक विमान को खदेड़ मार गिराया और इस कार्रवाई में मिग-21 का पायलट लापता हो गया. पाकिस्तान ने दावा किया कि आईएएफ पायलट उनके कब्जे में है. भारतीय वायुसेना द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर बमबारी करने के बाद दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यह कार्रवाई की गई. पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और वह दावा कर रहा है कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर है. पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने पायलट के लापता होने पर ट्वीट किया. पीडीपी अध्यक्ष ने लिखा, 'पाकिस्तान ने आतंकवाद पर नकेल कसने और भारत के साथ बातचीत शुरू करने की इच्छा जताई है. शायद इस बिंदु पर भारत के विश्वास को हासिल करने के लिए विंग कमांडर को सुरक्षित लौटा देने चाहिए.'

एक और ट्वीट में मुफ़्ती ने लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि दोनों देशों के प्रमुख संयम दिखाएंगे और युद्ध के बाद आने वाले विनाशकारी परिणामों के बारे में सोचकर एक कदम पीछे लेने के बारे में सोचे.'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान ने की भारी गोलीबारी, भारतीय सेना दे रही जवाब 

विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि भारत की आतंक रोधी कार्रवाई के पाकिस्तानी जवाब के बाद एक पायलट लापता है. मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह उसकी हिरासत में हैं. हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं.' सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के 12 दिन बाद मंगलवार तड़के आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया. वायुसेना ने कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादियों और उनके प्रशिक्षकों को मार गिराया.