Advertisment

गुलाम नबी आजाद ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक पार्टियां मतभेद अलग रखकर एकजुट हों

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुलाम नबी आजाद ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राजनीतिक पार्टियां मतभेद अलग रखकर एकजुट हों

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पूरा देश सुरक्षाबलों के साथ खड़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों को मतभेद अलग रखकर एकजुट होना चाहिए. संवावदाताओं से बातचीत के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, 'पहले दिन से कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ खड़ी है. जब हम सब आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे हैं तो सभी को राजनीतिक मतभेद भूलकर एक साथ आना चाहिए.' कांग्रेस नेता ने इस बात पर जोर दिया कि सेना जो भी फैसला लोगी कांग्रेस उसका समर्थन करेगी. पिछले 30 सालों से आतंकवाद से जूझ रहे जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'हमारे राज्य में कई लोग आतंकवाद से पीड़ित है. यह बेहद दुखद और चिंताजनक है. हम शिक्षा और विकास के मामले में पीछे हैं. अगर आतंकवाद खत्म होता है तो जम्मू-कश्मीर के लोग खुश होंगे. आतंकवाद के कारण प्रभावित युवा राज्य में शिक्षा प्राप्त करेंगे. पर्यटन फले-फूलेगा और एक बार फिर आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.'

पुलवामा हमले के बाद राजनीतिक गतिविधियों को लेकर कांग्रेस नेता ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि हमले के बाद कांग्रेस ने सारी उच्च स्तरीय बैठक और फंक्शन को रद्द कर दिया था लेकिन बीजेपी ने सार्वजनिक बैठक को रद्द नहीं किया. इस मसले को लेकर कांग्रेस नेता ने केंद्र में सत्तारुढ़ मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष पुलवामा हमले में शहीदों को सम्मान दिया और सेना के साथ खड़े है. इस समय सत्तारुढ़ पार्टी को राजनीति नहीं करनी चाहिए.  (अभिनंदन पर पूरी और सबसे बड़ी कवरेज क्लिक कर देखें और पढ़ें)

और पढ़ें: ओवैसी ने पाक पीएम इमरान खान को लताड़ा, कहा- अपने लश्कर-ए-शैतान और जैश-ए-शैतान को संभाले 

गुलाम नबी आजाद ने वायुसेना के एयर स्ट्राइक की सराहना की और विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर खुशी जताई. बता दें कि वायुसेना के पायलट, विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान शुक्रवार रात भारत लौट आए. उन्हें पाकिस्तान ने उस समय अपने कब्जे में ले लिया था, जब उनका मिग-21 लड़ाकू विमान पाकिस्तानी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. नीले कोट, ग्रे पैंट और सफेद शर्ट पहने अभिनंदन की अगवानी सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने शून्य रेखा पर की. शून्य रेखा भारत-पाकिस्तान की जमीनी सीमा का प्रतीक है.

Source : News Nation Bureau

Ghulam nabi Azad Pulwama Attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment