/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/06/16-KASHMIR.jpg)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में झड़प (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मुठभेड़ के बाद दक्षिण कश्मीर के कई इलाकों में नागरिकों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प शुरू हो गई जिसमें पांच नागरिकों की भी मौत हो गई।
शोपियां में शनिवार को मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकियों की घटना के बाद घाटी में झड़प शुरू हो गया।
एक मुठभेड़ के निकट रविवार को सुरक्षा बलों के साथ झड़प में एक किशोर घायल हो गया, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि पुलवामा जिले के रोहमोउ गांव का आसिफ अहमद मीर (17) बडिगाम गांव में सुरक्षा बलों के साथ झड़प में घायल हो गया।
Clashes broke out between civilians and security forces in Shopian, Pulwama and other parts of South Kashmir following encounter of five terrorists in Shopian's Badigam today; five civilians were killed in the clashes pic.twitter.com/Uvnk2rGX62
— ANI (@ANI) May 6, 2018
प्रदर्शनकारियों व सुरक्षा बलों के बीच झड़प में एक दर्जन से ज्यादा नागरिक घायल हो गए।
प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने दमकल की दो गाड़ियों को आग लगा दी।
शोपियां में हुई मुठभेड़ में हिजबुल का शीर्ष कमांडर सद्दाम पद्दार, कश्मीर विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर मोहम्मद रफी भट, तौसीफ शेख, मोल्वी बिलाल व आदिल अहमद समेत पांच आतंकवादी मारे गए हैं।
मृतक प्रोफेसर गांदरबल जिले के चंदुना गांव का रहने वाला था। अधिकारियों ने कश्मीर विश्वविद्यालय में सोमवार व मंगलवार को कक्षाओं पर रोक लगा दी है।
अधिकारियों ने दक्षिण कश्मीर व उत्तर कश्मीर के गांदरबल जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक लगा दी है।
HIGHLIGHTS
- सुरक्षाबलों के साथ झड़प में पांच नागरिकों की भी मौत
- शनिवार को शोपियां मुठभेड़ में मारे गए पांच आतंकी
- झड़प में एक दर्जन से ज्यादा नागरिक घायल हो गए
Source : News Nation Bureau