/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/03/15-amarnath-yatra.jpg)
अमरनाथ यात्रा (फोटो क्रेडिट: AIR)
कड़ी सुरक्षा के बीच, अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का पांचवां जत्था रवाना हो गया है। इस जत्थे में करीब 3133 श्रद्धालुओं ने अपनी यात्रा शुरु की है। पांचवे जत्थे ने कश्मीर घाटी से सोमवार को यात्रा की शुरुआत की है।
इस साल अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 29 जून हुई थी। हर साल एक बार शुरु की जाती है। इस साल इस यात्रा के लिए 1.2 लाख यात्रियों ने पंजीकरण कराया था। यात्रा के दौरान आतंकवादी हमलों की आशंकाओं के चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
Amid tight security, the 5th batch of #AmarnathYatra pilgrims consisting of 3133 persons leaves for #Kashmir Valley from Jammu this morning. pic.twitter.com/3Sk4xU12km
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 3, 2017
इसमें सैमसंग ट्रैकिंग सिस्टम, ड्रोन, मोबाइल बंकर वाहन, रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) सहित जम्मू से पहलगाम और बालटाल तक पूरे मार्ग में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। यात्रा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार की सहायता के लिए अतिरिक्त 40,000 अर्धसैनिक बल भी उपलब्ध कराए हैं।
घाटी के मौसम में सुधार के साथ अमरनाथ यात्रा शुरू
सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल और राज्य पुलिस तीर्थयात्रियों को बहु-स्तरीय सुरक्षा प्रदान कर रही है। बालटाल और पहलगाम शिविर में भी भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
मनोरंजन: OMG! सुनील ग्रोवर और अली असगर को चुभी कीकू शारदा की ये बात
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau