उरी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। बॉर्डर पर पाक आर्मी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय जवान इन सभी फायर का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सीमावर्ती इलाकों में रह रहे किसानों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई है। खेत में तैयार धान की फसल कटने को तैयार है लेकिन दहशत की वजह से कोई मजदूर खेत में काम करने को तैयार नहीं।
लगातार हो रहे फायरिंग के बीच वहां रह रहे नागरिकों के लिए जीना तो पहले से ही मुश्किल था लेकिन ताजा हालात के बाद अब खाने पर भी आफत आने वाला है।
कठुआ के एक किसान ने बताया, 'धान की फसल तैयार हो चुकी है। लेकिन सीजफायर की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'बॉर्डर पर तनाव की वजह से हम सभी कई तरह की कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।
और पढ़ें: कश्मीर में हालात में सुधार, प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू
एक अन्य किसान ने कहा, 'खेती पर ही हमारी जिंदगी चल रही है। फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं।'
और पढ़ें: कैद में 150 से अधिक कबूतर, पाक को पहुंचाते थे खुफिया जानकारी!
Source : News Nation Bureau