जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर तनाव की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं मिल रहे हैं मजदूर

नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी आगे बढ़ चुका है। अगर इसका सबसे अधिक असर किसी पर दिख रहा है तो वह हैं जम्मू-कश्मीर के किसान।

नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी आगे बढ़ चुका है। अगर इसका सबसे अधिक असर किसी पर दिख रहा है तो वह हैं जम्मू-कश्मीर के किसान।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर पर तनाव की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ी, नहीं मिल रहे हैं मजदूर

उरी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। बॉर्डर पर पाक आर्मी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय जवान इन सभी फायर का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सीमावर्ती इलाकों में रह रहे किसानों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई है। खेत में तैयार धान की फसल कटने को तैयार है लेकिन दहशत की वजह से कोई मजदूर खेत में काम करने को तैयार नहीं।

Advertisment

लगातार हो रहे फायरिंग के बीच वहां रह रहे नागरिकों के लिए जीना तो पहले से ही मुश्किल था लेकिन ताजा हालात के बाद अब खाने पर भी आफत आने वाला है।

कठुआ के एक किसान ने बताया, 'धान की फसल तैयार हो चुकी है। लेकिन सीजफायर की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'बॉर्डर पर तनाव की वजह से हम सभी कई तरह की कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।

और पढ़ें: कश्मीर में हालात में सुधार, प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू

एक अन्य किसान ने कहा, 'खेती पर ही हमारी जिंदगी चल रही है। फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं।'

और पढ़ें: कैद में 150 से अधिक कबूतर, पाक को पहुंचाते थे खुफिया जानकारी!

Source : News Nation Bureau

International Border LOC Jammu and Kashmir
Advertisment