/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/19/31-Loc.jpg)
उरी हमले के बाद नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। बॉर्डर पर पाक आर्मी लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। हालांकि भारतीय जवान इन सभी फायर का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच सीमावर्ती इलाकों में रह रहे किसानों की मुश्किलें भी काफी बढ़ गई है। खेत में तैयार धान की फसल कटने को तैयार है लेकिन दहशत की वजह से कोई मजदूर खेत में काम करने को तैयार नहीं।
Kathua (J&K): Farmers continue to worry after ceasefire violations hit the paddy harvest along the International borders pic.twitter.com/45pxBz1CKA
— ANI (@ANI_news) October 19, 2016
लगातार हो रहे फायरिंग के बीच वहां रह रहे नागरिकों के लिए जीना तो पहले से ही मुश्किल था लेकिन ताजा हालात के बाद अब खाने पर भी आफत आने वाला है।
कठुआ के एक किसान ने बताया, 'धान की फसल तैयार हो चुकी है। लेकिन सीजफायर की वजह से मजदूर नहीं मिल रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'बॉर्डर पर तनाव की वजह से हम सभी कई तरह की कठिनाईयों का सामना कर रहे हैं।
और पढ़ें: कश्मीर में हालात में सुधार, प्रशासन ने हटाया कर्फ्यू
Working under tense situation as this is our only source of survival;trying to expedite harvest process but labour unwilling to come: Farmer pic.twitter.com/fuLktXEftz
— ANI (@ANI_news) October 19, 2016
एक अन्य किसान ने कहा, 'खेती पर ही हमारी जिंदगी चल रही है। फसल तैयार हो चुकी है, लेकिन मजदूर नहीं मिल रहे हैं।'
और पढ़ें: कैद में 150 से अधिक कबूतर, पाक को पहुंचाते थे खुफिया जानकारी!
Source : News Nation Bureau