logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामुला के सोपोर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, 5 घायल

जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। यहां रविवार सुबह सुरक्षाबलों को तीन आतंकी होने की खबर मिली थी।

Updated on: 24 Sep 2017, 01:07 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सीआरपीएफ कैंप पर आतंकियों ने ग्रेनेड से किया हमला। यह सोपोर के मुख्य बाजार हमले को अंजाम दिया गया। हमले में दो सुरक्षाकर्मियों समेत एक पुलिसकर्मी और दो स्थानीय नागरिक घायल हुए हैं।

वहीं आज सुबह से जम्मू-कश्मीर के उरी इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। यहां रविवार सुबह सुरक्षाबलों को तीन से चार आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक आतंकी मार गिराया है।

यह एनकाउंटर उरी के बारामुला इलाके में हो रहा है। आतंकियों के होने की खबर सुरक्षाबलों को मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। यहां पर उन्होंने आतंकियों को घेर लिया है और दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने कलगाई एरिया में भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में तोड़ा सीजफायर, एक जवान शहीद

बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, सीमा पार से लगातार ही घुसपैठ और सीजफायर उल्लंघन की वारदातों को अंजाम दे रहा है। शनिवार को भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।

इस सीजफायर उल्लंघन में सुरक्षाबल के दो जवान और तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए थे।

और पढ़ें: पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ के 2 जवानों सहित 5 घायल