/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/12/62-704113826militant6.jpg)
कुलगाम के यारीपुरा गांंव में आतंकी इसी घर में छिपे हुए हैं (फोटो- ANI)
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षा बलों ने इस मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया है जबकि दो जवान शहीद हो गए हैं। अभी भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
जम्मू कश्मीर के यारीपुरा गांव में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर सुरक्षाबलों को मिली थी, जिसके बाद सेना ने तुरंत इलाके को चारो तरफ से घेर लिया। जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सेना के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने दो शवों को बरामद कर लिया है।
#UPDATE J&K: Outside visual of house in Kulgam's Yaripora, where terrorists are hiding; encounter on (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yvClykj2HR
— ANI (@ANI_news) February 12, 2017
#UPDATE: Bodies of 2 terrorists recovered during encounter b/w security forces & terrorists in Kulgam's Yaripora (J&K); Operation still on.
— ANI (@ANI_news) February 12, 2017