जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां पर सेना और सुरक्षाबलों को 2-3 आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी।
जानकारी के अनुसार गुज्जरपाती के जंगलों में सेना को 2-3 आतंकी छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर ली। फिलहाल मौके से दोनों ओर से फायरिंग जारी है।
मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग की जा रही है। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में हंदवाड़ा के मागम में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया है। ये तीनों आतंकी पाकिस्तानी हैं। इस बात की पुष्टि जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट करके की है।
यहां पर भी सुरक्षाबलों को आतंकी छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद ही सेना ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।
और पढ़ें: हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के तीन पाकिस्तानी आतंकी ढेर
और पढ़ें: त्राल में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक ढेर
HIGHLIGHTS
- सेना को मिली थी 2-3 आतंकी छिपे होने की खबर
- सेना और सुरक्षाबल ने इलाके की घेराबंदी की
Source : News Nation Bureau