कश्मीर घाटी में तीन अलग-अलग घटनाओं में गुरुवार को तीन आतंकवादी मारे गए. एक नागरिक के भी मारे जाने और एक जवान के शहीद होने की खबर है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अनंतनाग जिले में दोरू क्षेत्र के गैसीगुंड गांव में हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का स्थानीय कमांडर आसिफ मलिक उर्फ अबू उकाशा मारा गया.
आतंकवादियों के मौजूद होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया. स्थानीय निवासियों ने कहा कि लश्कर कमांडर के मारे जाने की खबर फैलने के बाद अनंतनाग में तुरंत बंद देखा गया.
बडगाम जिले के पंजान गांव में एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. इनकी पहचान होना बाकी है. आतंकवादियों के मस्जिद में प्रवेश के बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
और पढ़ें: राफेल डील पर शरद पवार ने किया प्रधानमंत्री का बचाव, कहा- लोगों को मोदी की नीयत पर शक नहीं
एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस बात का भी विशेष ध्यान रखा कि मस्जिद को कोई नुकसान न हो. अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के बाद प्रदर्शन कर रहे नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई.
अधिकारियों ने बनिहाल और बारामूला शहरों में रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं और दक्षिण कश्मीर व श्रीनगर में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
श्रीनगर के कमारवाड़ी क्षेत्र के नूरबाग इलाके में सुरक्षाबलों के तलाशी और खोज अभियान के दौरान गोलबारी में एक नागरिक मारा गया जिसकी पहचान मुहम्मद सलीम मलिक के रूप में हुई है. इसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई.
और पढ़ें: Champions Of the Earth का सम्मान दिए जाने पर PM मोदी ने किया धन्यवाद, कही यह बड़ी बातें
मारे गए नागरिक को ईदगाह शहीद कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau