/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/20/57-kashmir.jpg)
नौगाम में मुठभेड़ (फाइल फोटो)
उत्तरी कश्मीर के नौगाम सेक्टर के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाबल भी घायल हो गए जिनकी बाद में मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों की ओर से घुसपैठ की कोशिश शनिवार शाम को की गई, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया। इसके बाद शुरू हुए मुठभेड़ में 2 भारतीय जवान भी शहीद हो गए।
सेना से जुड़े एक प्रवक्ता ने बताया, 'एक ऑपरेशन में दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी। इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया गया है। यह ऑपरेशन अब भी जारी है।'
इलाके में सर्च अभियान चलाकर आतंकियों की सघन खोजबीन की जा रही है। पिछले कई दिनों से जम्मू-कश्मीर में सेना के साथ ऐसे मुठभेड़ होते रहे हैं। पिछली 15 मई को भी सेना ने कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आंकवादी मार गिराए गए। यह मुठभेड़ कुपवाड़ा में हंदवारा तहसील के वारपोरा वन क्षेत्र में हुई थी।
J&K: Two terrorists attempting infiltration in Nowgam killed. Two soldiers lost their lives in ongoing operation. pic.twitter.com/wjQcqPQOrV
— ANI (@ANI_news) May 20, 2017
इस बीच एक नए घटनाक्रम के तहत कश्मीर में एक पुलिसकर्मी चार सेल्फ लोडिंग राइफल और अन्य हथियारों के साथ फरार हो गया है। इस घटना के बारे में और जानकारी का इंतजार है।
HIGHLIGHTS
- नौगाम में LOC के पास आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश
- सुरक्षाबलों के साथ गोलीबारी में दो आतंकी ढेर, दो भारतीय जवान भी हुए शहीद
- शनिवार की शाम आतंकी कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश