Advertisment

जम्मू-कश्मीर: सरकारी इमारत में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में एक सरकारी इंस्टीट्यूट (ईडीआई भवन) के भीतर छुपे आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच सोमवार से गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। इमारत में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सरकारी इमारत में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, मुठभेड़ जारी
Advertisment

जम्मू-कश्मीर के पंपोर इलाके में एक सरकारी इंस्टीट्यूट (ईडीआई भवन) के भीतर छुपे आतंकियों और सुरक्षाबलों की बीच सोमवार से गोलीबारी जारी है। इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है। इमारत में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अधिकारी के अनुसार 2 से 3 आतंकवादी सोमवार तड़के उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआई) परिसर की एक इमारत में घुस गए।

उन्होंने बताया कि परिसर में घुसने के बाद आतंकियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों का ध्यान खींचने के लिए छात्रावास के एक कमरे में कुछ गद्दों में आग लगा दी। भवन से धुआं उठने के चंद मिनट के भीतर ही सुरक्षाबल वहां पहुंच गए।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए मोर्टार गोले, हल्के मशीन गन और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस अधिकारी ने बाताया कि रात के दौरान आतंकी भाग नहीं पाएं इसलिए परिसर के आसपास नजर रखी गई।

सैन्य बलों ने मंगलवार तड़के फिर से ऑपरेशन शुरू की है।

गौरतलब है कि आतंकियों ने इसी साल फरवरी में भी ईडीआई भवन को निशाना बनाया था। उस वक्त 48 घंटे तक चले अभियान में दो सैन्य अधिकारियों सहित 5 सुरक्षाकर्मी और संस्थान के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी।

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir army
Advertisment
Advertisment
Advertisment