जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2-3 आतंकियों को घेरा गया

दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है, वहीं 2-3 आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. ये आतंकी किस संगठन के हैं इसका पता नहीं चल पाया है.

दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है, वहीं 2-3 आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. ये आतंकी किस संगठन के हैं इसका पता नहीं चल पाया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2-3 आतंकियों को घेरा गया

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के त्राल के गुलशनपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है. दोनों तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है, वहीं 2-3 आतंकी को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है. ये आतंकी किस संगठन के हैं इसका पता नहीं चल पाया है.

Advertisment

पुलिस ने कहा कि त्राल क्षेत्र के गुलशन पोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'छिपे हुए आतंकवादियों ने घेराबंदी देखकर सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई, जो अभी जारी है.'

इससे कुछ ही दिन पहले 22 दिसंबर सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था जिसमें मारे गए सभी आतंकी जाकिर मूसा ग्रुप के बताए गए थे.

और पढ़ें : भारतीय ड्रोन को मार गिराने के पाकिस्तान के दावों को सेना ने किया खारिज

बता दें कि नए साल में भी पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. बुधवार को भी नियंत्रण रेखा के पास पुंछ सेक्टर के पास पाकिस्तान ने गोलीबारी की थी. वहीं 1 जनवरी को भी पाकिस्तान ने पुंछ में ही सीजफायर का उल्लंघन किया था.

30 दिसंबर को ही एलओसी पर भारतीय जवानों ने पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के हमले को नाकाम कर दिया था. सेना के जवानों ने दो हमलावरों को मार गिराया था.

Source : News Nation Bureau

जम्मू कश्मीर jammu-kashmir Terrorists security forces kashmir गुलशनपोरा त्राल Gulshanpora encounter Tral
Advertisment